नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: रायगढ़ में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, 423 लर्निंग लाइसेंस जारी – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: रायगढ़ में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, 423 लर्निंग लाइसेंस जारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायगढ़ छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711


रायगढ़, 11 जनवरी 2025। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत रायगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग ने रामलीला मैदान में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 423 नए लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए, जिससे जिले के नवोदित वाहन चालकों को कानूनी मान्यता प्राप्त हुई।

शिविर का संचालन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में किया गया। श्री मरकाम ने शिविर में पहुंचे चालकों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया और सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया।

एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने उपस्थित चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर अनुशासन और नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस का योगदान

शिविर को सफल बनाने में जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप और उनकी टीम ने विशेष भूमिका निभाई। परिवहन उप निरीक्षक मंजू ध्रुव और यातायात थाना के सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, जितेंद्र जोशी, चंद्रहाश नायक, राजेश गुप्ता, विजय सिदार, और मनीष मिंज ने आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित किया।

तकनीकी और प्रबंधकीय सहायता के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय भगत और iRad टीम से दुर्गा प्रधान ने भी अहम योगदान दिया।

सड़क सुरक्षा पर जोर

शिविर के दौरान वाहन चालकों को यातायात संकेतों, नियमों और सड़क पर सतर्कता के महत्व को समझाया गया। शिविर ने न केवल लोगों को कानूनी तौर पर मान्यता दिलाने का काम किया, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।

पुलिस-परिवहन विभाग का समन्वय

यह शिविर सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के समन्वित प्रयासों का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह पहल न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगी, बल्कि यातायात नियमों के पालन को भी बढ़ावा देगी।

इस तरह के शिविरों से सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now