जल जीवन मिशन योजना से ग्राम भद्रीपाली और ग्राम भक्तूडेरा के ग्रामीण हो रहे लाभान्वित, घर बैठे मिल रहा शुद्ध पेयजल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सक्ती छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
सक्ती, 9 जनवरी 2025 – शासन द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत अब सक्ती जिले के ब्लॉक सक्ती के ग्राम भद्रीपाली और ग्राम भक्तूडेरा के ग्रामीणों को घर बैठे शुद्ध पेयजल मिल रहा है। यह योजना ग्रामीणों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, समय और श्रम की बचत के लिए शुरू की गई थी, जिसका अब ग्राम भद्रीपाली और भक्तूडेरा के निवासियों को भरपूर लाभ मिल रहा है।
ग्राम पंचायत भद्रीपाली, जो अब हर घर जल प्रमाणित हो चुका है, में कुल दो ग्राम शामिल हैं – ग्राम भद्रीपाली और ग्राम भक्तूडेरा। भद्रीपाली की कुल जनसंख्या लगभग 740 है, जिसमें 148 परिवार रहते हैं। ग्राम भक्तूडेरा में 451 लोगों की जनसंख्या है, जिसमें 91 परिवार रहते हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत दोनों ग्रामों के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को अब घर बैठे ही शुद्ध जल मिल रहा है।
ग्राम भद्रीपाली की निवासी श्रीमती श्याम बाई ने बताया कि पहले पूरे गांव में पानी की भारी समस्या थी। ग्रामीणों को पीने के लिए पानी भरने के लिए तालाबों और नहरों तक जाना पड़ता था, और उस पानी का गुणवत्ता भी बहुत खराब होता था। जल जीवन मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन मिलने के बाद अब उन्हें घर बैठे ही शुद्ध पेयजल मिल रहा है, जिससे बीमारियों से बचाव भी हो रहा है और पानी भरने के लिए अब किसी प्रकार का संघर्ष नहीं करना पड़ता।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रियान्वयन सहायता समिति (आईएसए) की टीम द्वारा दोनों ग्रामों में जल वाहिनी टीम का गठन किया गया है, जिन्हें जल गुणवत्ता टेस्ट का प्रशिक्षण दिया गया है ताकि पानी की उचित जांच हो सके। इसके बाद ग्रामीणों को जल संरक्षण और संवर्धन के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया और जल स्त्रोतों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की जानकारी दी गई है।
इसके साथ ही, योजना के सफल संचालन और संवर्धन के लिए ग्राम के ही व्यक्तियों को पंप संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। जल जीवन मिशन योजना ने इन दोनों ग्रामों में पानी की आपूर्ति की स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर ग्रामीणों के जीवन को सरल और सुरक्षित बना दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space