घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जी पी एम छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
गौरेलाः घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। थाना गौरेला क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में लोधुराम बैगा (45 वर्ष) ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी बिरसिया बाई के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह दर्दनाक घटना 19-20 दिसंबर 2024 की दरम्यानी रात को हुई। आरोपी लोधुराम बैगा और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने डंडे से वार कर अपनी पत्नी की जान ले ली।
घटना की सूचना मिलने पर थाना गौरेला में मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना प्रभारी गौरेला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी: लोधुराम बैगा, पिता मेरूराम बैगा, उम्र 45 वर्ष, निवासी पंडरीपानी, कमरापथरा।
घटना में प्रयुक्त डंडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space