ट्रांसपोर्ट ऑफिस चोरी का खुलासा: 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹93,000 की संपत्ति बरामद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़ छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
रायगढ़, 21 दिसंबर 2024: घरघोड़ा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 चोर और 2 चोरी की संपत्ति के खरीददार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रेलर टायर, बैटरियां और टायर निकालने की मशीन समेत कुल ₹93,000 की संपत्ति जब्त की है।
घटना का विवरण
20 दिसंबर को हनुमान फ्रेट कैरियर के संचालक गौरव नागवानी ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 16 दिसंबर को भालूमार स्थित उनके ऑफिस में चोरों ने दरवाजा तोड़कर जैक रॉड, व्हील पाना, टायर खोलने की मशीन, ट्रेलर के टायर, डिस्क और GPS डिवाइस चोरी कर लिए थे।
पुलिस जांच में कंपनी के चार कर्मचारियों—रामेश्वर पटेल, राकेश दास, ताराचंद सायशेरा और शमशेर अंसारी—पर शक हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया और बताया कि चोरी का सामान सद्दाम खान और मोहम्मद सद्दाम हुसैन को बेचा गया।
घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की संपत्ति खरीदने वालों को भी पकड़ा गया और उनके ठिकानों से चोरी का सामान बरामद किया गया।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी और घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव की टीम ने चोरी का पर्दाफाश किया। टीम में सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक दिनेश सिदार, चंद्रशेखर चंद्राकर, प्रहलाद भगत और खगेश्वर नेताम की सक्रिय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
1. रामेश्वर पटेल (32), कुरदा, जांजगीर-चांपा
2. शमशेर अंसारी (24), बालाझकड़ा, झारखंड
3. ताराचंद सायशेरा (24), बुंदेली, सक्ति
4. राकेश दास पनिका (29), अटल आवास, कोरबा
5. सद्दाम खान (25), छाल रोड, घरघोड़ा
6. मोह. सद्दाम हुसैन (26), टेक्नारी, वैशाली, बिहार
जब्त संपत्ति
04 नग सीईएटी टायर (डिस्क सहित), टायर निकालने की मशीन, 04 नग एक्साइड कंपनी की 12 वोल्ट बैटरियां, कुल संपत्ति: ₹93,000
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की संगठित अपराध से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायगढ़ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space