नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिलासपुर पुलिस का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार, चार आरोपी गिरफ्तार – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

बिलासपुर पुलिस का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार, चार आरोपी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिलासपुर छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711


बिलासपुर, 19 दिसंबर 2024: सट्टेबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सिरगिटटी पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय सट्टेबाजों पर शिकंजा कसते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में मुख्य खाईवाल धनलाल साहू उर्फ पेंटर समेत अन्य आरोपियों को धर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी और कुल ₹21,210 नगदी बरामद की।

थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ और सट्टेबाजी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने मुखबिरों के जरिए सटीक जानकारी जुटाई। इसके आधार पर पुलिस टीम ने बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर तिफरा और सब्जी मंडी तिराहा में दबिश दी।

पुलिस ने चार स्थानों पर छापेमारी करते हुए सट्टा पट्टी लिखते हुए धनलाल साहू, संतोष कश्यप, पूरनलाल विश्वकर्मा और हेमंत दुबे को गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से अलग-अलग प्रकरणों में कुल ₹21,210 और सट्टा से संबंधित सामग्री बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. धनलाल साहू, पिता बैकलराम साहू, निवासी बाजार चौक तिफरा।

2. संतोष कश्यप, पिता भागलाल, निवासी यादव नगर तिफरा।

3. पूरनलाल विश्वकर्मा, पिता भाऊलाल, निवासी विजय नगर तिफरा।

4. हेमंत दुबे, पिता मनहरण लाल, निवासी आर.के. रेसिडेंसी तिफरा।

सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिरगिटटी में छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now