मूकबधिर छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, सहपाठी पर दुष्प्रेरण का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
थाना सिरगिटटी,
बिलासपुर 12 दिसंबर 2024 को थाना सिरगिटटी को सूचना प्राप्त हुई कि तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला की एक मूकबधिर छात्रा, कुमारी पल्लवी, ने छात्रावास की छत से कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 98/2024 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य का संकलन, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई। मृतिका, जो सुनने और बोलने में अक्षम थी, तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला में कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी।
वही गवाहों और मृतिका की बहन के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि घटना से पहले मृतिका के सहपाठी आकाश रवि ने उसके साथ मारपीट की थी। इस घटना से मानसिक रूप से परेशान मृतिका ने आत्मघाती कदम उठाया। मृतिका ने घटना वाले दिन अपनी बहन को वीडियो कॉल पर इशारों में यह बात बताई थी।
जिसपर पुलिस ने आरोपी आकाश रवि (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम महगई, थाना रामानुज नगर, जिला सूरजपुर (छ.ग.), को पूछताछ के लिए बुलाया गया। वह भी मूकबधिर है और आश्रयदत्त कर्मशाला में ही छात्रावास में रहता था।
आरोपी से सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की मदद से हुई पूछताछ में आरोपी ने मारपीट की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसे आत्मघाती कदम उठाने के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला मानते हुए अपराध क्रमांक 921/2024 धारा 108 बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस द्वारा 18 दिसंबर 2024 को आरोपी आकाश रवि को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस मामले की आगे विवेचना कर रही है।
सामाजिक संवेदनशीलता की आवश्यकता
यह घटना मूकबधिर छात्रों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। समाज और शैक्षणिक संस्थानों को इस दिशा में अधिक जागरूक और संवेदनशील बनने की आवश्यकता है ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space