सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
थाना सिटी कोतवाली
18 दिसंबर 2024 को सिटी कोतवाली पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन शराब और 6 पाव गोवा ब्रांड की शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा 5.580 बल्क लीटर थी। बरामद की गई शराब की कीमत ₹2990 आंकी गई है।
आरोपी रवि भोसले, पिता मिखेल भोसले, उम्र 21 वर्ष, जो पुराना हाई कोर्ट के पीछे अटल आवास, टिकरापारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर का निवासी है, ने अवैध शराब बिक्री का धंधा शुरू कर रखा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
18 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश दी और आरोपी रवि भोसले को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 25 पाव देशी शराब और 6 पाव गोवा शराब बरामद की गई, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें उनि शीतला त्रिपाठी, आरक्षक धनेश साहू, गोकुल जांगड़े, नवल पैकरा और टंकेश साव शामिल रहे। इनकी तत्परता और प्रतिबद्धता से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में सफलता मिली।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space