नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने गुरु बाबा घासीदास जयंती पर दी शुभकामनाएं, सतनामी समाज के लिए की बड़ी घोषणाएं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बालोद छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
संवाददाता :- युमल विश्वकर्मा
बालोद, डौंडीलोहारा,: नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू और सभापति झुमुक लाल कोसमा ने 18 दिसंबर 2024 को आयोजित गुरु बाबा घासीदास जयंती के कार्यक्रम में भाग लेकर सतनामी समाज और नगरवासियों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दिया। यह कार्यक्रम नगर के वार्ड क्रमांक 10 में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों और उनके संदेश “मनखे-मनखे एक समान” को याद करते हुए लोकेश्वरी साहू ने सभी को सत्य और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बाबा जी के बताए सत्मार्ग को अपनाने पर जोर दिया।
लोकेश्वरी साहू ने समाज के लिए कई अहम घोषणाएं कीं:
1. सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख की स्वीकृति: वार्ड पार्षद सुभद्रा टांडेकर की मांग पर सतनामी समाज सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।
2. 40 प्लास्टिक कुर्सियां प्रदान करने की घोषणा: समाज की जरूरतों को देखते हुए जल्द ही 40 कुर्सियां प्रदान की जाएंगी।
3. तहसील सतनामी समाज भवन के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत: वार्ड क्रमांक 11 में निर्माणाधीन तहसील सतनामी समाज भवन के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
निर्माण कार्य की प्रगति पर खुशी जताते हुए उन्होंने समाज को बधाई दी।
इस अवसर पर जुगरु बघेल, गंगाराम सोहन, अनीता बघेल, विजय बारले, नरमादिया बाई, महेंद्र बघेल, और सतनामी समाज के अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साथ ही, मातृशक्ति और युवा वर्ग ने भी बाबा जी की पूजा-अर्चना में भाग लिया और समाज को मजबूत करने के संकल्प लिए। बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में समानता, सत्य, और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रतीक है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने समाज के विकास और उनकी मांगों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के अंत में लोकेश्वरी साहू ने कहा, “सतनामी समाज बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर समाज में समानता और भाईचारे की मिसाल पेश करता है। उनके बताए मार्ग पर चलना हम सभी का कर्तव्य है।”
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space