नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कस्टम मिलिंग में लापरवाही: चार राइस मिलों पर कार्रवाई, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

कस्टम मिलिंग में लापरवाही: चार राइस मिलों पर कार्रवाई, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सक्ती छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711


सक्ती 16 दिसंबर 2024: खरीफ वर्ष 2023-24 के तहत कस्टम मिलिंग प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाली चार राइस मिलों—श्री बालाजी फूड्स सक्ती, श्री सती दादी ऍग्रो मालखरौदा, मेसर्स राधारमन अग्रवाल सक्ती, एवं श्री शिव राइस मिल मालखरौदा—की जांच खाद्य विभाग, मार्कफेड और एफसीआई की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें धान का उचित रखरखाव न करना और स्टॉक की सही स्टेकिंग न करना मुख्य रूप से शामिल है। खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत इन मिलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नियमों का उल्लंघन:

एफसीआई में स्टेक आवंटन के 15 दिन के भीतर चावल जमा न करना, नान में संपूर्ण चावल जमा न करने की शिकायतें।

मिलरों को धान और चावल के स्टॉक की सटीक गणना के लिए सही स्टेकिंग करने की हिदायत, उपार्जन केंद्रों से धान के त्वरित उठाव के लिए निर्देश।

खरीफ 2024-25 की प्रगति:

90 राइस मिलों का पंजीयन पूरा, 21 मिलों ने अनुबंध निष्पादित कर धान उठाना शुरू किया, अब तक 840,000 क्विंटल धान खरीदा गया और 94,160 क्विंटल का डिलीवरी ऑर्डर जारी हुआ।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय पर चावल जमा न करने और धान के उठाव में देरी करने वाले मिलर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now