कोमल देवांगन ने रक्तदान कर पेश की मिसाल, कहा – “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं”
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुंगेली छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
मुंगेली, 15 दिसंबर 2024 // सेवा भारती मुंगेली और भारत माता सेवा समिति ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर पालिका स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देवांगन समाज के युवा अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन के साथ सोशल मीडिया प्रचारक एवं समाजसेवी कोमल देवांगन, जो एक यूट्यूबर भी हैं, ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
रक्तदान करते हुए कोमल देवांगन ने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसलिए इसे महादान कहते हैं। यह न केवल दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद है।” उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपील की कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं, क्योंकि खून का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ब्लड डोनेशन ही खून की कमी का एकमात्र समाधान है।
रक्तदान के पश्चात कोमल देवांगन को प्रशस्ति पत्र, हेलमेट, और ईयरफोन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को स्व. भरत लाल सोनी की स्मृति में निशुल्क हेलमेट या नैकबैंड भेंट किए गए।
शिविर में उपस्थित अन्य लोगों में आकाश सोनी, आशीष तिवारी, राहुल पाठक, राजा तंबोली, रामकुमार साहू, गजेन्द्र साहू और ताकेश्वर साहू शामिल रहे। रक्तदान के दौरान शिविर का माहौल मानवता और सेवा के प्रति समर्पण से भरपूर रहा।
“ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी जिंदगी बचाई जा सकती है”
कोमल देवांगन का यह संदेश न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि रक्तदान के महत्व को समझाने का एक अनूठा प्रयास भी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space