110 साल पुरानी परंपरा फिर होगी जीवंत, अगहन पुन्नी पर लखराम में आयोजित होगी सात गांव देवांगन समाज की बैठक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुंगेली छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
सामाजिक एकता और समस्याओं पर होगी चर्चा
मुंगेली, 14 दिसंबर 2024। बिलासपुर जिले के ग्राम लखराम में 15 दिसंबर रविवार को अगहन पुन्नी के पावन अवसर पर सात गांव देवांगन समाज की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए मुंगेली देवांगन समाज ने सामाजिक बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से भाग लेने का निर्णय लिया। इस बैठक का उद्देश्य समाज में एकजुटता लाना और उसे मुख्यधारा से जोड़ना है।
समाज के बुजुर्गों ने बताया कि लगभग 110 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है। विगत 3-4 वर्षों से बैठक न होने के कारण सामाजिक गतिविधियों की जानकारी का अभाव हो गया था और समाज में बिखराव की स्थिति बन गई थी। उन्होंने कहा कि जुराव यानी बैठक में शामिल होने से समाज के बुजुर्ग अपनी चिंताओं और सुझावों को रखते थे, जिससे समाज की समस्याओं का समाधान समाज के भीतर ही हो जाता था। इस बैठक में विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते तय करने जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य भी संपन्न होते हैं।
इस बार मुंगेली देवांगन समाज में बैठक को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई है और सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है।
बैठक में इन सात गांवों के लोग होंगे शामिल
अगहन पुन्नी के अवसर पर आयोजित इस बैठक में बिलासपुर और मुंगेली जिलों के सात गांवों के देवांगन समाज के लोग हिस्सा लेंगे। बैठक ग्राम लखराम में आयोजित की जाएगी। इसमें अकलतरी, घुटकू, शेन्द्री, रानीगांव, अरपापार, तखतपुर, गनियारी, लोफन्दी, नवागांव के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस आयोजन को लेकर समाज में उत्साह है। जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन ने समाज के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह बैठक समाज में पुराने संबंधों को मजबूत करने, नई पीढ़ी को जोड़ने और सामूहिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
बैठक में युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, कोषाध्यक्ष विष्णु देवांगन, संरक्षक शत्रुहन लाल देवांगन, जगदीश देवांगन, अजय देवांगन, अनिल देवांगन, बलराम देवांगन और सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिक और युवा टीम इस बैठक को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
देवांगन समाज का यह ऐतिहासिक जुराव न केवल सामाजिक एकता को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज की परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space