नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , तालापारा में 52 परियों से इश्क लड़ते इश्कबाजों – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

तालापारा में 52 परियों से इश्क लड़ते इश्कबाजों

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिलासपुर छत्तीसगढ़


13 दिसंबर 2024, बिलासपुर – तालापारा क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे इश्कबाजों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ये अपनी 52 परियों (ताश) से हार-जीत के दाव खेल रहे थे, और नासमझी में अपनी किस्मत को आजमा रहे थे।

आज दोपहर को थाना सिविल लाइन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तालापारा में नाहिद के मकान के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ रहे हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत रेड कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर सात आरोपियों को पकड़ा, जो ताश के पत्तों से खेल रहे थे।

पुलिस ने जब इस “इश्क के खेल” जुआ को खत्म किया, तो मौके से 16,100 रुपये की नगदी और 52 ताश के पत्ते (जिन्हें इन इश्कबाजों ने अपनी क़िस्मत आजमाने के लिए खोला था) जप्त कर लिए।

गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम इस प्रकार हैं:

शेख जुनैद (पिता शेख शहबुद्दीन, उम्र 23, निवासी अनुरागी मस्जिद, तालापारा)

इशाद अहमद (पिता नियाज अहमद, उम्र 28, निवासी फैजनगर, तालापारा)

नसीम अली (पिता पीर अली, उम्र 32, निवासी तैबा चौक, तालापारा)

इम्तियाज करैशी (पिता फयाज कुरैशी, उम्र 40, निवासी तालापारा)

सरफराज कुरैशी (पिता फयाज कुरैशी, उम्र 28, निवासी तालापारा)

मोहम्मद शमी उल (पिता मोहम्मद आफताब आलम, उम्र 40, निवासी खानबाड़ी, तालापारा)

गुड्डू कुरैशी (पिता नजीन कुरैशी, उम्र 48, निवासी तालापारा)

पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें अति0 पुलिस अधीक्षक  उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बघेल का योगदान रहा।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, और शहर के सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now