शातिर बदमाश बंटी साहू गिरफ्तार, लूट और मारपीट के मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़ छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
रायगढ़, 12 दिसंबर। लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण को आखिरकार रायगढ़ पुलिस ने धर दबोचा। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बंटी साहू को कबीर चौक से गिरफ्तार किया। बंटी पर लूट, मारपीट और ठगी के तीन ताजा मामलों सहित कई गंभीर अपराधों का लंबा इतिहास है।
तीन मामलों में वांछित था बंटी साहू
1. रमेश साहू से लूट और मारपीट (अपराध क्रमांक 497/2024):
जूटमिल क्षेत्र में रमेश साहू को बंटी और उसके 11 साथियों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज हुआ।
2. सागर साहू पर हमला (अपराध क्रमांक 498/2024):
गणेश विसर्जन के दौरान मालीडीपा निवासी सागर साहू से मारपीट और लूटपाट की गई।
3. महिला कंचनबाई के साथ लूट (अपराध क्रमांक 561/2024):
आईटीआई कॉलोनी में कंचनबाई और उनके बेटे मोहन बोहिदार पर बंटी और उसके साथियों ने हमला कर लूटपाट की।
इन मामलों में पहले ही 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि बंटी साहू फरार चल रहा था।
लंबा आपराधिक इतिहास
बंटी साहू पर जूटमिल थाना क्षेत्र में 2007 से अब तक 28 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ठगी, लूटपाट और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा, 08 मामलों में प्रतिबंधात्मक धाराएं भी लगाई गई हैं।
जून 2023 में उसे एक साल के लिए रायगढ़ से जिला बदर किया गया था। लेकिन लौटने के बाद उसने फिर अपराध करना शुरू कर दिया।
साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बंटी की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। बंटी रायगढ़ में अपने घर के सीसीटीवी डेटा को डिलीट करने के लिए आया था। इस सूचना पर पुलिस ने कबीर चौक पर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बंटी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बंटी साहू के खिलाफ पुनः जिला बदर की फाइल तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
इस कार्रवाई में डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय, जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, साइबर सेल और जूटमिल स्टाफ ने प्रमुख भूमिका निभाई।
पुलिस का संदेश
रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश और शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space