थाना सरकंडा पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
विवरण:प्रार्थीया ने दिनांक 07.12.2024 को थाना सरकंडा में आकर लिखित आवेदन दर्ज कराया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी अमित कुमार नाग ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण किया है। इस शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को घटना की जानकारी दी गई, और उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल निर्देश दिए। इसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय की टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी। हालांकि, आरोपी फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।
दिनांक 11.12.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अमित कुमार नाग अपने घर लौट आया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
नाम आरोपी:
अमित कुमार नाग पिता स्व. परमेश्वर नाग उम्र 32 वर्ष निवासी वायरलेस कालोनी, क्वार्टर नं. 1510/2, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space