चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शादी समारोह से चोरी की गई नगदी के साथ आरोपी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
चकरभाठा, 09 दिसंबर 2024:बिलासपुर जिले के चकरभाठा पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की गई 7,200 रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने दीनांक 07 दिसंबर 2024 को हुई एक शादी समारोह से चोरी की वारदात में पकड़ा, जब उसने शादी के उपहार में दी जा रही नगदी से भरा थैला चुरा लिया था।
मामला तब सामने आया जब निखिल तिवारी, जो वार्ड नंबर 7 चकरभाठा के निवासी हैं, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बहन के पति राहुल पांडे की शादी समारोह में मेहमानों ने वर-वधु को उपहार में नगदी लिफाफों के रूप में दी थी। इन लिफाफों को एक थैले में डालकर स्टेज पर रखा गया था। समारोह के दौरान ही किसी अज्ञात चोर ने इस थैले को चुराया, लेकिन वीडियो फुटेज में डीजे ऑपरेटर के रूप में काम करने वाला आरोपी शिव साहू चोरी करते हुए दिखाई दिया।
इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी शिव साहू को हिरासत में लिया और उससे चोरी की गई नगदी 7,200 रुपये बरामद की। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी का नाम:
शिव साहू (19 वर्ष) पिता – रोहित साहू, निवासी: वार्ड नंबर 6, अचानकपुर, चकरभाठा
इस कार्यवाही में SI ओ.पी. कुर्रे, ASI राधे लाल ध्रुवे, और प्र.आर. प्रभाकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space