शराब दुकान हटाने एवं विभिन्न मांगों को लेकर वार्ड क्रमांक 51 के भाजपा पार्षद ने नगर पालिक निगम दर्री जोन कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा:दर्री / कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर क्षेत्र में मौजूद अनेक समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद बुधवार साय यादव ने दर्री जोन कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया
पूर्व में भी पार्षद द्वारा समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था परंतु उसके बाद भी नगर निगम ने इनका समाधान नहीं किया।
भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर नगर निगम के जोन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई।
नगर निगम कोरबा के वार्ड संख्या 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में व्याप्त समस्याओं के चलते नागरिकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुनियादी विषय के साथ-साथ इस इलाके में शराब दुकान का संचालन करने से लोग काफी परेशान हैं। भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान देने का काम यहां पर किया गया है। लेकिन शराब दुकान की वजह से हितग्राही आवंटित आवास की सुविधा लेने की मानसिकता नहीं बना सके हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्षद बुधवार साय यादव नेतृत्व नगर निगम के जोन कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।
पार्षद का आरोप है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर से जुड़ी समस्याओं के बारे में नगर निगम के अधिकारियों को कई अवसर पर बताया जा चुका है। इलाके की सड़क अब तक गड्ढों से मुक्त नहीं हो सकी है। जबकि शराब दुकान की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना सार्थक नहीं हो पा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर चेतावनी दी गई है कि अगर जनता की परेशानी को दूर करने का काम नहीं किया जाता है तो नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space