IPS हरिनाथ मिश्रा बने कैबिनेट सचिवालय में सुरक्षा सचिव, पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दिल्ली
By Pradeep Mishra 7647981711
नई दिल्ली, 29 नवम्बर 2024: केंद्र सरकार ने सीनियर आईपीएस अफसर हरिनाथ मिश्रा को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1990 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हरिनाथ मिश्रा वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में स्पेशल डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे। मिश्रा शनिवार को स्वगत दास के स्थान पर इस अहम पद पर नियुक्त होंगे, जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
सचिव (सुरक्षा) का पद विशेष रूप से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है, और यह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के प्रशासनिक प्रमुख के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा, चुनाव प्रबंधन संस्थान के प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा का कार्यकाल भी छोटा किया गया है, जो चुनाव आयोग के अनुरोध पर प्रभावी हुआ है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space