बिलासपुर पुलिस का प्रहार: रात्रि में कार मोड़ने को लेकर हुई मारपीट के आरोपियों को भेजा जेल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
बिलासपुर, 25 नवंबर 2024/ सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत मन्नू चौक में प्रार्थी के साथ मारपीट और उसकी कार को क्षतिग्रस्त करने के आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
प्रार्थी तरनजीत सिंह नोत्रा (23) निवासी टिकरापारा ने 24 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 11:30 बजे वह अपनी कार (CG10/BJ1707) से हेमू नगर शादी में जा रहे थे। मन्नू चौक पर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिलों को देखकर उन्होंने सावधानीपूर्वक अपनी कार रोक दी, जिससे दुर्घटना टल गई। इसके बावजूद, मोटरसाइकिल सवार आरोपी मौसम बोले (25) और आशीष पानिकर (27) ने उत्तेजित होकर प्रार्थी के साथ मारपीट की और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 562/24 धारा 296, 115(2), 351(2), 324(4), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के निर्देश पर आरोपियों की पहचान कर 25 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक व्ही.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, गोकूल जांगड़े, सैय्यद नूरुल क़ादिर, और राहुल जगत की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस प्रकार की हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
“बिलासपुर पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों पर कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space