नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मुंगेली में नेशनल लोक अदालत की तैयारी के लिए आयोजित हुई बैठक – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

मुंगेली में नेशनल लोक अदालत की तैयारी के लिए आयोजित हुई बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मुंगेली छत्तीसगढ़


By Pradeep Mishra 7647981711


मुंगेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा-निर्देशों के तहत 14 दिसंबर 2024 को मुंगेली जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 23 नवंबर 2024 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली श्री चंद्र कुमार अजगल्ले की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण न्यायिक और विधिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें शामिल थे:

श्रीमती कीर्ति लकड़ा, न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय)

श्री नीरज शर्मा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश

श्री बलराम कुमार देवांगन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक

श्रीमती कंचन लता आचला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

कु. श्वेता ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो

सुश्री नारायणी कच्छप, प्रशिक्षु न्यायाधीश

श्री राजमन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मुंगेली

बैठक में बीमा कंपनियों के अधिकारी और संबंधित संस्थाओं के अधिवक्ता भी मौजूद थे।

लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष चर्चा

बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री चंद्र कुमार अजगल्ले ने इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों से नेशनल लोक अदालत में लंबित मामलों का अधिकतम राजीनामा करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लंबित प्रकरणों का निराकरण न्यायिक प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। इसके तहत विशेष रूप से बीमा कंपनियों से जुड़े मामलों का समाधान प्राथमिकता में रखा जाएगा।

लोक अदालत के उद्देश्य

लंबित मामलों का शीघ्र और आपसी सहमति से निपटारा, नागरिकों को त्वरित और सुलभ न्याय प्रदान करना, कानूनी विवादों को सुलझाने में पक्षकारों के बीच सौहार्द स्थापित करना।

आम जनता से अपील

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती कंचन लता आचला ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित मामलों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से कराएं। यह न केवल त्वरित न्याय सुनिश्चित करेगा, बल्कि समय और धन की बचत भी करेगा।

नेशनल लोक अदालत जैसे आयोजन नागरिकों के लिए न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाते हैं। यह बैठक आगामी आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाएगी।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now