बालोद पुलिस की त्वरित कार्रवाईः हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार”
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बालोद पुलिस की त्वरित कार्रवाईः हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार”
बालोद, 19 नवंबर 2024। बालोद जिले के ग्राम टेकापार में हत्या के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना बालोद के प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पांडेय की टीम ने यह सफलता हासिल की।
घटना का विवरण
दिनांक 02 नवंबर 2024 को रात करीब 12:15 बजे ग्राम टेकापार में रामनगर कला मंच के पास एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान खिलेश पटेल नामक युवक चिल्ला रहा था, जिसे सतीश कुमार यादव ने ऐसा करने से मना किया। इससे नाराज होकर खिलेश पटेल, रोहन जोशी उर्फ छोटू, और एक विधि से संघर्षरत बालक ने एक राय होकर सतीश यादव पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से प्रार्थी को मारा और धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाई। घटना की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 564/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
विवेचना के दौरान, पीड़ित और गवाहों के बयान तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 109(1) बीएनएस जोड़ते हुए आरोपियों का पता लगाया गया।
• आरोपी खिलेश पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ में घटना में प्रयुक्त थर्माकोल कटर ब्लेड बरामद किया गया।
• रोहन जोशी उर्फ छोटू और एक विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. खिलेश पटेल (32 वर्ष) निवासी ग्राम टेकापार।
2. रोहन जोशी उर्फ छोटू (19 वर्ष) निवासी ग्राम टेकापार।
3. विधि से संघर्षरत बालक।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले में थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद गजभिये, हेड कांस्टेबल दुर्योधन यादव, और आरक्षक वेद प्रकाश व मोहन कोकिला की विशेष भूमिका रही।
“कानून की चौकसी, अपराधियों की शिकस्त”
बालोद पुलिस ने एक बार फिर अपने त्वरित और प्रभावी कदम से जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space