“कच्ची शराब के काले धंधे पर पुलिस का प्रहार, उरगा पुलिस ने पकड़ी 20 लीटर महुआ शराब”
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
थाना उरगा,
कोरबा जिले के उरगा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की। यह कार्रवाई ग्राम चीतापाली तालाब के पास की गई, जहां शराब बिक्री के लिए रखी गई थी। आरोपी जितेंद्र साहू उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
“शराब का धंधा जो छिपकर करता था, पुलिस ने उसे कानून के कटघरे में लाकर रखा।”
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की। जांच के दौरान आरोपी जितेंद्र साहू (27 वर्ष) निवासी इमली डुग्गू, बायपास रोड, थाना कोतवाली, कोरबा से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी ने शराब बिक्री के लिए रखने की बात स्वीकार की।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 482/2024 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। जप्त शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
इस कार्रवाई को कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के निर्देश पर अंजाम दिया गया। उरगा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
“कानून के पहरेदार सतर्क हैं, अपराध के अंधेरों को मिटाने को तैयार हैं।”
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जनता ने इस कदम की सराहना करते हुए पुलिस से ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रखने की अपील की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space