मिठाइयों की विशाल रेंज के साथ नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स की तीसरी ब्रांच का निहारिका क्षेत्र में हुआ भव्य शुभारंभ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
- कोरबा छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
बता दे नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स के संस्थापक राजन बर्नवाल और दीपक लाम्बा ने मिठाइयों की विशाल रेंज लेकर 7 मई 2019 को कोरबा शहर के हृदय स्थल मेन रोड ट्रान्सपोर्ट नगर में शुद्ध दुध व शुद्ध देशी घी से निर्मित स्वादिष्ट मिठाईयां व साथ ही साथ बेकरी की श्रृखंलाबद्ध वेरायटी बड़े शहर व महानगर के तर्ज पर फर्म की स्थापना कर उसके माध्यम से कोरबा के लोगो को स्वादिष्ट मिठाईयां व बेकरी उपलब्ध कराया।
जो कि आज कोरबा शहर में एक बड़े ब्राण्ड के रूप में नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स लोगो के मन में विश्वास कायम करते हुए स्थापित हो चुका है
जिसके बाद इन दो ब्रांच की अपार सफलता के बाद आज दिनांक 28/10/2024 को इनके द्वारा निहारिका परिक्षेत्र में निहारिका टॉकिज कॉम्पलेक्स में तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ किया गया है.
बता दे वर्ष 2017 में नेचुरियल स्वीट्स एंड बेकर्स के संस्थापक राजन बर्नवाल व दीपक लाम्बा ने अपने गौ पालन के शौक को व्यवसायिक रूप देते हुए अपने विजन एवं अपने मिशन के साथ शुद्ध दुध के उत्पादन के क्षेत्र में लगभग 300 गाय व भैसो के माध्यम से गणेश डेयरी फार्म की स्थापना की,
जिसमे उन्हे अपार सफलता मिली व उसी सफलता व ग्राहको के विश्वास और अपार मांग पर अपने विजन के अनुसार 2019 में दोनो ने मिलकर नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स की स्थापना 7 मई 2019 को ट्रांसर्पोट नगर एवं 6 अक्टूबर 2019 को कोरबा मेन रोड पुराना बस स्टैण्ड मे की।
आज दिनांक 28/10/2024 को निहारिका क्षेत्र में अपने ग्राहको के मांग पर बहुप्रतिक्षित नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स के तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ किया है।
आज इस बड़े ब्राण्ड के संचालन करने व इसे नित्य नई वेरायटीज कि मिठाईयो के साथ ही साथ बेकरी की स्वादिष्ट श्रृखंलाबद्ध रेंज देने के लिए अपने परिवार की युवा पीढ़ी शुभम् लांबा एवं शांतनु लांबा के कंधों पर डाला है, जिसे सफलतापुर्वक अपने कठीन परिश्रम व शोध के माध्यम से उनके द्वारा कोरबा शहर के ग्राहकों को नित्य नई स्वादिष्ट वारयटी उपलब्ध कराई जा रही है। उनके कठीन परिश्रम व ग्राहकों के आशीर्वाद के कारण ही आज निहारिका क्षेत्र में नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स की तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ निहारिका टाकिज काम्पलेक्स में होने जा रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space