नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान,कोरबा पुलिस के द्वारा नगर वासियों से अपील – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान,कोरबा पुलिस के द्वारा नगर वासियों से अपील

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

Pradeep mishra

*कोरबा पुलिस*

होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान

कोरबा पुलिस के सोशल मीडिया साइट फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी किया जा रहा है लोगों को जागरूक

कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय यू. उदय किरण (भा.पु.से.) के निर्देश पर कोरबा पुलिस के द्वारा नगर वासियों से अपील किया जाता है कि-

*होलिका दहन:-*
1. होलिका दहन के समय कच्चे पेड़ो को ना काटे |
2. बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें |
3. घरों एवं भीड़-भाड़ इलाके के पास होलिका दहन न करें |
4. होलिका दहन में ज्वलनशील एवं फटाखों का उपयोग ना करें।
5.शांतिपूर्ण होलिका दहन करें।

*होली त्यौहार:-*
1. होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान।
2. होली उमंग व उत्साह का त्यौहार है, झगड़े व उत्पात से इसे खराब ना करें।
3. होली में नशे का सेवन न करें, शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए।
4. बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव का माहौल उत्पन्न ना करें।
5. पक्के रंग और पेंट वार्निश का इस्तेमाल ना करें रंग खुशी देने के लिए है तकलीफ देने के लिए नहीं।
6. अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब ना करें।

❌ *क्या ना करें:-*

1. होली में नशीले पदार्थ का सेवन ना करें।
2. पानी से भरे गुब्बारों का प्रयोग ना करें।
3. ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें।
4. अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग ना करें।
5. परिवर्तित दुपहिया वाहन साइलेंसर (तेज आवाज निकालने वाले फटाके की तरह) का प्रयोग ना करें।
6. बेवजह शहर में गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुड़दंग ना करें।

✅ *क्या करें:-*

1. हर्बल रंगों का उपयोग करें।
2. यातायात नियमों का पालन करें।
3. सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें।
4. होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर करें एवं इलेक्ट्रिक खंबो एवं तारों का ध्यान करें।
5. एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।

आइए सभी मिलकर पूरी उमंग एवं भाईचारे के साथ होली मनायें…।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now