आत्महिंसा के लिए उकसाने वाले आरोपी को कापू पुलिस की गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Pradeep Mishra
लिव इन रिलेशनशिप में रही युवती फांसी लगाकर की आत्महिंसा
*रायगढ़* । कापू पुलिस द्वारा 25 वर्षीय युवती के आत्महिंसा के मामले में मर्ग जांच पर युवती के कथित प्रेमी परसराम एक्का द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर पत्नी की तरह रखना और उसे स्वीकार ना कर धोखा दिए जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महिंसा कर ली । मर्ग जांच पर आरोपी द्वारा युवती को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना पाए जाने और जिसके फलस्वरूप युवती द्वारा आत्महिंसा जैसा घातक कदम उठाना पाए जाने पर आरोपी पर *धारा 306 आईपीसी* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
मर्ग जांच दौरान युवती (उम्र 25 साल) के परिजन बताए कि वर्ष 2021 में परसराम इनके गांव तमनार में काम करने आया था । इस दौरान परसराम और युवती के बीच मेलजोल हुआ जिसके बाद से परसराम युवती से मिलता जुलता था । उसे शादी करने का विश्वास दिलाया था जिस पर एक दिन युवती अपने घर से परसराम के गांव के लिए निकली थी जिसे रास्ते में परसराम मिला और उसे धरमजयगढ़ में एक किराया मकान लेकर रखा बाद में युवती को जानकारी हुई कि परसराम पहले से शादीशुदा है । तब दोनों में कहासुनी हुआ जिसके बाद परसराम उसे शादी करने से इंकार कर उसे घर जाने को कहने लगा ।
16 जनवरी को परसराम युवती को उसके गांव जाने बस में बिठा दिया था पर युवती अपने गांव ना जाकर वापस परसराम के गांव आई और गांव के बाहर फांसी लगाकर आत्महिंसा कर ली । मर्ग जांच, गवाहों के कथन पर *आरोपी परसराम एक्का पिता जगनू एक्का उम्र 25 साल निवासी टोनाहीनारा थाना कापू* के दुष्प्रेरण का अपराध कारित करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा, सहायक उपनिरीक्षक बृज किशोर गिरी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक, आरक्षक विभूति सिंह, सीरिल कुजूर की विशेष भूमिका रही है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space