जिला प्रशासन द्वारा डीज़ल के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Pradeep Mishra
राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जब्त की 980 लीटर अवैध डीजल
कोरबा 4 मार्च 2023/एसडीएम पाली के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने डीजल के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। बीती रात 2.45 बजे पिकअप वाहन से 980 लीटर डीजल जब्त की गई है।
वाहन में 35 लीटर क्षमता के 28 जरीकेन डीजल परिवहन किया जा रहा था। एसडीएम पाली और नायब तहसीलदार की टीम द्वारा डीजल के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जब्त डीजल को थाना दीपका के सुपुर्द किया गया। एसडीएम पाली श्री शिव बैनर्जी ने बताया की चार मार्च को रात 2.45 बजे को थाना दीपका अंतर्गत चैनपुर से वाहन क्रमांक CG12 बी जे 2641 मय डीज़ल 980 लीटर (28 जरीकेन 35 लीटर के) को जब्त किया गया। वाहन का ड्राइवर तुषार सोनी पिता दयाराम सोनी उम्र 23 वर्ष कृष्णा नगर दीपका निवासी है। वाहन का मालिक गोलू सोनी कोरबा निवासी है। डीजल मय वाहन को जब्त कर थाना दीपका के सुपुर्द किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space