शालेय राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए श्रीसंत खरे चयनित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुंगेली जिले के जलेश यादव व सभी लोगो के आर्थिक सहायता सहयोग से चलने वाले क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के खिलाड़ी लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं।
इसका ही परिणाम है कि 24 वी शालेय राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो सरगुजा में आयोजित है। उनमें अपने जबरदस्त खेल से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत खरे अंडर 17 के लिए चयनित । 31 अगस्त को वह बिलासपुर संभाग की टीम के साथ सरगुजा चले जाएंगे।
वह स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम मुंगेली की छात्र है। उनके चयन होने पर उनके प्राचार्य ,सभी स्कूल स्टाफ , स्कूल जिला खेल अधिकारी विजय वर्मा , पी टी आई कृष्णा डहरिया , बिलासपुर संभाग शालेय क्रिकेट टीम के कोच सुरेश शुक्ला का बहुत बड़ा योगदान है।
वह सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली में 7 वर्ष से क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहा है। पिछले साल भी वह नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में चयनित हुआ था। उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है, वह बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है। उनके चयन होने पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किए , शुभकामनाएं दीं। हमारे यहां बालिकाओं , दिव्यांग खिलाड़ियों को निशुल्क व दूसरे खिलाड़ियों को कम शुल्क में अभ्यास कराया जाता है। यह क्रिकेट अकादमी 14 वर्ष से संचालित है। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space