आसमान से बरसी आग: 47 डिग्री पहुंचा पारा, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में रात में लू का खतरा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच दिनभर गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। अब यही गर्म हवा लोगों की रातों का चैन भी छीनने वाला है।
इस गर्मी नौतपा का असर पूरे प्रदेश में दिखने लगा है। सुबह से लेकर रात तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन में पड़ रही तेज गर्मी का असर अब रात के तापमान पर भी पड़ने लगा है। इससे रात में लू चलने का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। उसके बाद हल्की गिरावट हो सकती है। साथ ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलने के साथ ही रातें भी गर्म होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के किन 20 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। अगले दो घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बालोद, बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायगढ़, राजनांदगाव, सक्ति, सारंगढ-बिलाईगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना जताई है
क्यों बढ़ रहा तापमान
गर्मी का मौसम जहां पर जारी है वहीं पर नौतपा के दौर में हीट वेव का असर लोगों को झुलसाने को मजबूर कर दिया है तो इसका खराब असर हो रहा है। गर्मी का तापमान साल दर साल बढ़ने लगा है जिससे भविष्य को लेकर अनुमान जताए जा रहे है कि, गर्मी का तापमान और बढ़ने से शहरों में बीमारियां बढ़ेंगी ।गर्मी बढ़ने का कारण जलवायु परिवर्तन, पेड़ -पौधे की कटाई होती है जिससे गर्मी बढ़ने लगती है
गर्मी ने झुलसाया, कौन है जिम्मेवार
क्यों भारत के कई हिस्से इतना ज्यादा तप रहे हैं। क्या इसके लिए सिर्फ जलवायु में आता बदलाव जिम्मेवार है या फिर बढ़ता शहरीकरण, घटते पेड़ और जलस्रोत भी वजह हैं
आज हम गर्मी से बचने के लिए AC लेते हैं परंतु एक पौधे भी लगाने में कतराते हैं जमीनों में कब्जा करने जंगलों में पेड़ों को काटकर खेत बनाने में लगे रहते हैं सड़कों का बढ़ता कंक्रीट कारण और पेड़ों की कटाई भी गर्मी बढ़ने के लिए एक बहुत बड़ा कारण है
यदि वृक्षारोपण न किया जाए और प्रतिवर्ष इसी स्तर पर पेड़ों की कटाई होती रहेगी तो गर्मी और भी भयावह होता चला जाएगा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space