छत्तीसगढ़ के 7 सीटो पर शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी हुआ मतदान, छत्तीसगढ़ के इन दिग्गजों के भाग्य हुए EVM में बंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा आ चुका है. राज्य में कुल 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सबसे ज्यादा बंपर वोटिंग रायगढ़ में हुई है. यहां पर 76.38 फीसदी मतदान हुआ है.
सबसे कम वोटिंग न्यायधानी बिलासपुर मे हुई है. यहां 60.05 फीसदी मतदान हुआ है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव कल शाम 7 बजे खत्म हो चुका है. वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
लोकतंत्र के इस महापर्व पर छत्तीसगढ़ में हुए 7 सीटो में मतदान शाम 6:00 बजे तक चला इस बीच कई स्थानों पर भारी आंधी और बारिश के बीच मतदान सम्पन्न हुआ
छत्तीसगढ़ राज्य की 7सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जिसमे सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में हुआ है. यहां पर 76.38 फीसदी वोटिंग हुई है. और सबसे कम वोटिंग न्यायधानी बिलासपुर मे हुई है. यहां 60.05 फीसदी मतदान हुआ है.
बता दे की 7 मई को तीसरे चरण मतदान में छत्तीसगढ़ की 7सीटों पर मतदान हुआ जिसमें जनता द्वारा अपने चहेते नेता का चयन कर EVM में डाला गया
तीसरे चरण की सीटों पर आमने सामने रहे इन नेताओं का भाग्य हुआ EVM में बंद
सीट |
बीजेपी |
कांग्रेस |
दुर्ग |
विजय बघेल |
राजेंद्र साहू |
रायपुर |
बृजमोहन अग्रवाल |
विकास उपाध्याय |
बिलासपुर |
तोखन साहू |
देवेंद्र यादव |
कोरबा |
सरोज पांडेय |
ज्योत्सना महंत |
जांजगीर-चांपा |
कमलेश जांगड़े |
शिव कुमार डहरिया |
रायगढ़ |
राधेश्याम राठिया |
डॉ. मेनका सिंह |
सरगुजा |
चिंतामणी महराज |
शशि सिंह |
1/ दुर्ग लोकसभा
2/ रायपुर लोक सभा
3/ बिलासपुर लोकसभा
4/ कोरबा लोकसभा
5/ जांजगीर चांपा लोकसभा
6/ रायगढ़ लोकसभा
7/ सरगुजा लोकसभा
हालांकि लोकतंत्र महापर्व के इस मुकाबले में इन दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर रही, कई जगह तो दोनो पार्टियों में अंदरूनी कलह भी नजर आ रही थी
अब देखना यह है कि जिस प्रकार पिछली बार भाजपा ने 11 में 10 सीटों पर अपने जीत का परचम लहराया इस बार जनता किसके और कितने सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जीत का हार पहनती है, हालांकि इस बार भी लोगों को मोदी लहर का भरपूर फायदा मिलने की संभावना है जिस प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा भाजपा ने मोदी की गारंटी पर पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई इस बार मोदी की गारंटी का कितना फायदा प्रत्याशियों को मिलता है या फिर अंदरुनी विरोध भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है
छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग
देखे छत्तीसगढ़ की 7 लोक सभा सीटों पर किस समय कितना हुआ मतदान ?
सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: सुबह 9 बजे तक 13.24% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 18.05% हुआ है. वहीं बिलासपुर में 10.38, दुर्ग में 13.96, जांजगीर-चांपा में 12.85, कोरबा में 15.54, रायपुर में 9.78 और सरगुजा में 13.80 फीसदी वोटिंग हुई है.
11 बजे तक का मतदान प्रतिशत: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत:छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर- 39.93 प्रतिशत, दुर्ग- 46.68 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 43.14 प्रतिशत, कोरबा- 48.107 प्रतिशत, रायगढ़- 55.87 प्रतिशत, रायपुर- 40.59 प्रतिशत, सरगुजा- 51.72 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत : छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक कुल 58.19 फीसदी मतदान हुआ है. सातों लोकसभा सीटों पर नजर डाले तो बिलासपुर में 50.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि दुर्ग में 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. जांजगीर चांपा में 55.38 फीसदी वोटिंग हुई है. कोरबा में 62.14 फीसदी मतदान हुआ है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 67.87 फीसदी वोटिंग हुई है. रायपुर में मतदान का प्रतिशत 51.66 फीसदी रहा है. सरगुजा लोकसभा सीट पर 65.31 फीसदी वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ की सभी 7 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 29.90प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 9 बजे तक 13.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.
शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत: बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 62.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कोरबा लोकसभा सीट पर 70.60 फीसदी मतदान हुआ. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 75.84 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया. रायपुर लोकसभा सीट पर 61.25 फीसदी मतदान हुआ. सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.1 फीसदी मतदान हुआ.
शाम पांच बजे तक कुल हुआ मतदान प्रतिशत: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के तहत शाम पांच बजे तक कुल 66.87 फीसदी वोटिंग हुई है. सात सीटों पर जारी वोटिंग के तहत सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीट पर देखी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space