एकल अभियान देवपहरी के माध्यम से शादी ब्याह की तरह शत प्रतिशत मतदान हेतु पीले चावल से न्यौता दिया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा छत्तीसगढ़
संवाददाता चंद्र कुमार राठिया
देवपहरी /,अभी पूरी भारत वर्ष में लोक तंत्र का पावन पर्व लोक सभा चुनाव चल रहा है जिसका तीसरा चरण कल 7मई मंगलवार को सुबह 7बजे से शाम 6बजे मतदान होना है जिसका सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है,इसी कड़ी में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों से जनता जनार्दन को तैयार किया गया है
जिसका अंतिम दिन पर एकल अभियान देवपहरी के शिक्षकों के द्वारा भी शत प्रतिशत मतदान हेतु पीले चावल से शादी ब्याह की तरह न्यौता दिया गया है क्योंकि गांव स्तर पर कुछ लोग काम में अधिक व्यस्तता में भूल जाते हैं अपना मत को किसी भी अच्छे पार्टी को जरूर देवे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space