डोलाचार ने निगलीं तीन जिंदगी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
B K mishra
रायपुर छत्तीसगढ़
आपको बता दें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज जनवरी माह का अंतिम दिन दो गरीबों मजदूर परिवारों के लिए दर्दनाक रहा यहां उधोगों द्वारा डंप किये गए डोलाचार ने तीन जिंदगियां लील लीं…..
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू से लगे सांकरा में वर्षो पहले जब डोलाचार का कोई उपयोग नहीं था तब उधोगों ने जहां तहां अपना डोलाचार डंप किया था लेकिन अब उसका उपयोग ईंट भट्ठों पावर प्लांटों में होने लगा है.
ग्रामीण मजदूर गैस की बढ़ती महंगाई से निजात पाने इसी डोलाचार में मिट्टी मिलाकर लड्डू बनाते है और उन्हें सुखाकर सिगड़ी में जलाकर अपना भोजन पकाते हैं इससे उन्हें थोड़ी सी मेहनत में गैस की महंगाई से बचत होती है.
सांकरा में ग्रामीण जमीन में दबे उसी डोलाचार को ईंधन के लिए निकालते थे
मंगलबार को जब वह डोलाचार निकाल रहे थे तभी ऊपरी मिट्टी की परत उनके ऊपर गिरी जिसमे 5 गरीब मजदूर दब गए दो महिलाओं व एक पुरुष की मौत हुई एक गंभीर रूप से घायल किशोरी के उपचार जारी है
टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी..
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space