नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना छुरिया पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Pradeep mishra
राजनांदगांव// राजनांदगांव जिले के थाना छुरिया से एक नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला पुलिस के सामने आया जिसमें आरोपी नरेन्द्र कुमार साहू पिता करण साहू उम्र 23 वर्ष द्वारा दिनांक 23.12.2022 को अपने साथ बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था। छुरिया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दिनांक से लगातार नाबालिक अपहृता एवं आरोपी का खोजबीन की जा रही थी। इसी कड़ी में आरोपी नरेन्द्र कुमार साहू का हैदराबाद में छुपकर कर पीड़िता के साथ रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पाटले एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री प्रभात पटेल को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार जिगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर एक टीम दिनांक 24/01/23 को हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था।
छुरिया पुलिस टीम स्थानीय पुलिस हैदराबाद से आवश्यक सामंजस्य बिठाकर विवेकानंद काॅलोनी वार्ड नंबर 05, थाना- मिरपेट, जिला- हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश) पहुंचकर नाबालिक अपहृता एवं आरोपी को बरामद कर सकुशल थाना छुरिया लाया गया जहां नाबालिक अपहृता द्वारा अपने साथ हुए घटना को बताई कि आरोपी नरेन्द्र कुमार साहू ने बहला-फुसलाकर अपने साथ हैदराबाद ले जाकर जबरदस्ती मंदिर में मांग भरकर अपनी पत्नि बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया है।
छुरिया पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र कुमार साहू पिता करण साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बुंदेलीखुर्द थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तब आरोपी को थाना छुरिया के अपराध क्रमांक- 22/2023 धारा 363, 366, 376(2) (ढ), भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत दिनांक 27.01.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रामअवतार ध्रुव, सउनि, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र.आर. 799 संतोष नायक म.आर. 405 खिलेष्वरी साहू एवं सायबर सेल राजनांदगांव की विशेष योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space