एआईसीसी के पर्यवेक्षक अरुण यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की गई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित पार्षद गण एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से रहे मौजूद
रायपुर/27जनवरी2023/ भारत जोड़ो पदयात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की गई
रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत राजेंद्र नगर अमलीडीह एवं बिरगांव में पदयात्रा की गई जिसमें प्रमुख रुप से एआईसीसी के पर्यवेक्षक अरुण यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री अमरजीत चावला, गिरीश दुबे, उधो वर्मा पदयात्रा में शामिल हुए।
आपको बता दें कि प्रदेश के 307 ब्लॉक संगठनों में एक साथ हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई आज पहले दिन लगभग 3000 किलोमीटर की पदयात्रा हुई यह पदयात्रा पूरे 2 महीना चलेगी और इस दौरान 1 लाख 80 हजार किलोमीटर पदयात्रा पूरी की जाएगी।
प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक में 10 किलोमीटर पदयात्रा करने का लक्ष्य रखा गया है ब्लॉक स्तर में होने वाले पदयात्रा में प्रदेश के नेतागणों से लेकर बूथ स्तर के अंतिम कार्यकर्ता शामिल होंगे इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन कल्याणकारी योजनाएं जनता से किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा एवं मोदी सरकार की 8 साल की वादाखिलाफी, नाकामी, बढ़ती महंगाई ,गिरती अर्थव्यवस्था, गंभीर रोजगार संकट, पेट्रोल डीजल रसोई गैस की महंगाई के साथ भाजपा के आरक्षण विरोधी चरित्र का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हर घर तक पहुंचना है और यह संदेश देना है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगों के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है उन्होंने कहा की पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का चर्चा है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से देश की एकता अखंडता और भाईचारे का जो संदेश दिया है उसको हम इस यात्रा के माध्यम से विधानसभा के अंतर्गत हर गांव में हर बूथों में इस संदेश को पहुंचाएंगे। वही पदयात्रा में संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ पार्षद व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space