सभापति, आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कोरबा 26 जनवरी 2023 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगम कार्यालय साकेत भवन में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर सभापति श्री श्यासमसुंदर सोनी, आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुनीता राठौर, पालूराम साहू, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, रामगोपाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया, उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रगान किया। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम स्वतंत्र भारत में पैदा हुए, हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा एवं महानतम संविधान है तथा अनेकता में एकता हमारी पहचान है, हम राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहे, जनता की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य बनाए तथा गणतंत्र का सम्मान करें। उन्होने कहा कि हमारे निगम के जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी कर्मचारीगण जनसेवा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने इस मौके पर कहा कि हम जिस आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं, उस आजादी को पाने में हमारे पूर्वजों ने बड़ी कीमत चुकाई है, हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निष्ठा से निर्वहन करें, जनसेवा में अपने आपको समर्पित करें। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम भाग्यशाली है कि हम आजाद भारत में पैदा हुए, हमें जो विरासत मिली है, उसे हम संरक्षित व सुरक्षित करें, जनसेवा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए, यह हमारा सौभाग्य है कि हमें जनता की सेवा करने का मौका मिला है, निश्चित रूप से शासकीय सेवा में जनसेवा का अवसर प्राप्त होता है, अतः हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं, संविधान की रक्षा करें तथा अपने गणतंत्र को मजबूत बनाएं।
कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत –
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम के कर्मचारियों को महापौर श्री प्रसाद, सभापति श्री सोनी एवं आयुक्त श्री पाण्डेय ने पुरस्कृत किया तथा उनके अच्छे कार्यो के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में शांतिलाल सोनी, ब्रजलाल निर्मलकर, अगेश राठौर, उत्तम राठौर, फिरतूराम सूर्यवंशी, महेत्तर सिंह, धनीराम चन्द्रा, शैलेन्द्र सिंह, महेन्द्र यादव तथा ओमप्रकाश आदि कर्मचारी शामिल हैं।
इस मौके पर अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.क.ेवर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, द्रौपदी तिवारी, ममता अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, उपायुक्त पवन वर्मा, बी.पी.त्रिवेदी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी एन.पी.देवांगन, गिरीश साहू, डी.एस.बैस, बी.एल.राठौर, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, रघुराज सिंह, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, हेमंत गभेल, शांतिलाल सोनी, अरूण मिश्रा, अजय शुक्ला, जी.एस.चंदेल, अरविंद पाण्डेय आदि के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।