इस माह दूसरी बार कोरबा जिले में मुख्यमंत्री का प्रवास,भेट मुलाकात-कार्यक्रम में कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा पहुंचे,CM
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Pradeep Mishra
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा पहुंचे
ग्रामीणों ने तेंदू फल और सूत धागा के माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया
कोरबा/ 17 जनवरी 2022,
मुख्यमंत्री श्री बघेल के कोरबा जिले के नोनबिर्रा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं आमजनों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
साथ ही हेलीपैड पर ग्राम रेंकी के ग्रामीणों ने करमा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का मन मोह लिया।
मुख्यमंत्री के स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपैड पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी जनता का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।
आदिवासी संस्कृति की विशेष पहचान करमा नृत्य जनजाति सदस्यों द्वारा फसल कटाई की खुशी और त्योहारों पर किए जाने वाला विशेष नृत्य है।जनजाति सदस्यों द्वारा खुशी के अवसर पर करमा नाच किया जाता है
कार्यक्रम स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की
राजगीत “अरपा पैरी के धार” के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आम जनता से सीधे संवाद किया एवं उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसके निराकरण करने देश अधिकारियों को दिया
साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी और उनकी योजनाओं से आम जनता को क्या लाभ मिला इसकी जानकारी ली,
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और गैस के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए अपनी सरकार को जनहित का कार्य करने वाली सरकार बताया
भेंट-मुलाकात में विधानसभा,कटघोरा ग्राम नोनबिर्रा वासियों के लिए मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा
1/ पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन
2/ ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास
3/ ग्राम नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैम्पस) का निर्माण
4/ नोनबिर्रा के खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार
5/ नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण
6/ शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा*
7/ ग्राम बोइदा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण
8/ विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देव गुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण की घोषणा की
इस दौरान नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा,
प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री का बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव और अन्य अधिकारि उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space