नेपाल में विमान हादसा, अब तक 68 की मौत:पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा, धमाके के बाद आग लगी; प्लेन में 72 लोग सवार थे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
BREAKING
नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ।
यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 68 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं।
हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आ रही हैं।
बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
विमान में पांच भारतीय भी थे सवार, 68 की मौत की पुष्टि
खास बातें
स्थानीय व्यक्ति अरुण तमू का घर विमान दुर्घटनास्थल के करीब स्थित है। वह नेपाल में हुए ताजा विमान हादसे को याद करते हुए बताया, हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद जब हम घटना स्थल की ओर दौड़े। तब वहां पर केवल हम गाव के ही लोग थे।
एक चश्मदीद ने बताया कि विमान हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े लेकिन सेती नदी के तट पर एक दुर्गम भूभाग ने शुरुआती बचाव अभियान में बाधा डाली।विमान में पांच भारतीय भी थे सवार, 68 की मौत की पुष्टि
अधिकारियों ने बताया कि मध्य नेपाल के शहर पोखरा में नए हवाई अड्डे पर लैंड करते समय यात्री विमान ‘यति एयरलाइंस’ दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसमें पांच भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे। हादसे में कम से कम 68 लोग मारे गए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space