महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हुआ भव्य आगाज, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की गरिमामय आतिथ्य में किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
कोरबा 14 जनवरी 2023 – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि नगर निगम कोरबा द्वारा महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना खेलों के प्रोत्साहन की दिशा में एक सराहनीय कदम है, नगर निगम के 23 वर्षो के इतिहास में यह पहला आयोजन है, जिसके लिए मैं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्यों, पार्षदों व एल्डरमेनगणों तथा निगम के अधिकारी कर्मचारियों को साधुवाद देता हॅूं। उन्होने कहा कि इस आयोजन से वार्ड व बस्तियों मंे छिपी हुई क्रिकेट खेल की प्रतिभाओं को सामने आकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा, वे प्रोत्साहित होंगे तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
बहुप्रतीक्षित महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज आज कोरबा घंटाघर स्थित ओपन आडिटोारियम खेल मैदान में हुआ। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए महापौर कप का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने गेस्ट आफ आनर के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की, मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बैंटिंग कर प्रतियोगिता का आगाज कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसंुदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, डॉ.जायपाल सिंह, सुरेश अग्रवाल, कुसुम द्विवेदी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह सहित अन्य एम.आई.सी.सदस्य, वार्डो के पार्षदगण व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। उद्घाटन मैच महापौर इलेवन एवं सभापति इलेवन के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित नागरिकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि समय-समय पर और भी खेल आयोजन होते रहे हैं किन्तु नगर निगम के 23 वर्षो के इतिहास में यह पहला आयोजन है, जो इतने भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा में खेल सुविधाओं की दिशा में व्यापक रूप से काम हुए हैं, प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम अपने समय का प्रदेश में प्रथम विशाल स्टेडियम था, इसके अलावा विभिन्न खेलों के यहॉं पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, उन्होने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें तथा इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाए इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
खेलभावना के साथ खेलें – इस मौके पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने उपस्थित खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलें, खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती हैं, हर खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुरूप अपना प्रदर्शन करता है, यह बहुत ही अच्छा आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन से नगर निगम क्षेत्र की वार्ड व बस्तियों में छिपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी तथा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी, आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, अच्छा खेलें, इसके लिए मैं बधाई व शुभकामनाएं देती हूॅं।
राजस्व मंत्री व सांसद की प्रेरणा से हो रहा आयोजन – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के आशीर्वाद व उनकी प्रेरणा से महापौर कप का यह वृहद आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सदैव हमें अपना मार्गदर्शन दिया है तथा कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया है, मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल व सांसद श्रीमती महंत को दिल से धन्यवाद देता हूॅं, उनके आशीर्वाद के लिए आभार प्रदर्शित करता हूॅं।
महापौर कप में खेलेंगी 80 टीमें – महापौर क्रिकेट प्रतियोगिता में 80 टीमें भाग लेंगी, जिनमें 67 वार्ड पार्षदों की 67 टीमें, एल्डरमेन की 12 टीमें तथा 01 कमिश्नर इलेवन टीम शामिल होंगी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में किस वार्ड की टीम, किस वार्ड के विरूद्ध मैच खेलेगी इस हेतु ए.बी.सी.डी. 04 पूल निर्धारित किए गए हैं तथा लाटरी निकालकर सभी 80 टीमों को इन 04 पूलों में विभाजित करते हुए प्रतियोगिताएं निर्धारित कर दी गई हैं। वार्डो कीं टीमों के मध्य वार्डो में क्रिकेट मैच खेले जाएंगे तथा सेमीफायनल व फायनल मैच घंटाघर ओपन थियेटर खेल मैदान में सम्पन्न होंगे। मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री संतोष राठौर व श्री अमरजीत सिंह की देखरेख में महापौर कप का आयोजन हो रहा है, उन्होने बताया कि महापौर कप में ट्राफी-शील्ड के साथ-साथ प्रथम पुरस्कार 01 लाख रूपये का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रूपये का तथा अन्य पुरस्कार रखे गए हैं।