मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के प्रवास रहे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आम जनता से भेंट मुलाकात एवं सीधे संवाद के लिए कोरबा जिला के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 2 दिवसीय प्रवास पर रहे
इस दौरान मुख्यमंत्री का पिपरिया में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनता ने हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया।
हेलीपैड पर ग्राम अमझर के ग्रामीणों ने आदिवासी संस्कृति की विशेष पहचान डंडा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर डंडा नृत्य ने मुख्यमंत्री का मन मोह लिया।
उनके स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपैड पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।
इस दौरान उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी रहे।
पाली तानाखार विधानसभा, ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात का उद्देश्य शासन की योजनाओं का फायदा मिल रहा है कि नहीं जानना है।
उन्होंने कहा की हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में किसानो का कर्जा माफ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर योजना बांबे की मिठाई हो गई है, जो लिया वो भी पछता रहा है जो नहीं लिया वो भी पछता रहा है, गैस सिलेंडर बहुत महंगा है।
पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में भेंट-मुलाकात के दौरान लोगो ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करते हुए अपनी अपनी समस्याएं बतायी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पिपरिया एवम लाफा पहुंचकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से सीधा संवाद किया और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ और जानकारी लेते हुए आमजन की समस्याएं सुनी, एवम आमजन के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space