फ़ोर्स अकादमी जीपीएम द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जीपीएम छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
फ़ोर्स अकादमी जीपीएम, मजगवा के छात्रों क़ो मिली स्पोर्ट्स किट व पुस्तकों कि सौगात
GPM: विगत कुछ दिनों से जिले के बेरोजगार युवाओं को आने वाली भर्ती परीक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से डॉ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निःशुल्क फोर्स अकैडमी जीपीएम मजगांव की स्थापना की गई है!
समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से फोर्स एकेडमी जीपीएम मझगवां से विद्यार्थियों क़ो जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को बेहतर मंच दिया जा सके और शारीरिक दक्षता एवं ज्ञान अर्जन दोनों दिशा में सामूहिक प्रयास किया जा सके.
इस कडी में लगभग 160 बच्चे जुड़ कर मेहनत कर रहे हैँ. कुछ दिनों पूर्व अनौपचारिक शुरवात कि गयी थी. बच्चे ग्राउंड में कुशल मार्गदर्शन में शारीरिक दक्षता हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. जिसकी विधिवत शुरवात ग्राम मझगवां के माटीपुत्र युवा प्रतिभाओं के प्रेरणास्रोत डॉ लाल उमेद सिंह एसपी बलरामपुर द्वारा दिनाक 10 दिसम्बर 2023 क़ो की गयी.
फोर्स एकेडमी जीपीएम मझगवां की स्थापना की जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिग दी जा सके एवं निःशुल्क लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जा सके,
एकेडमी के संस्थापक डॉ लाल उमेद सिंह एसपी बलरामपुर एकेडमी के स्थापना में विशेष भूमिका निभाने वाले मार्गदर्शक मनीषा ठाकुर रावटे एएसपी जीपीएम का रहा.
डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया की सार्थक प्रयास और सतत मेहनत कैसे उद्देस्य की प्राप्ति में सहायक हो सकती है. अपने गुरुजन क़ो याद करते हुए उन्होंने बताया की प्रक्षक का मार्गदर्शन और विद्यार्थी की लगन मेहनत व प्रयास की उचाईयों तक ले कर जाती है. गांव से जुड़े होने के नाते वो हर के बच्चे में अपना बचपन देखते हुए उनकी पढ़ाई क़ो एक सही दिशा देना और नही मुकाम तक पहुंचते देखना अपना उद्देश्य बताते हैँ.
उक्त कार्यक्रम में श्याम कुमार सिदार एसडीओपी गौरेला सौरभ सिंह टी आई गौरेला, सिद्धार्थ शुक्ला यातायात प्रभारी जीपीएम, प्र.आरक्षक विश्वनाथ वाकरे, संशुधन बरेठ आरक्षक आलोक राय, मोतीराम साहू, विकास पाण्डेय एकेडमी के समन्वयक भूपेंद्र सिंह कोच पवन कुमार कोच चंद्रप्रकाश पड़वार, कोच सुनीता सिंह, पियूष केशरवानी ग्रामीण जन पहलवान सिंह मरावी, अर्जुन सिंह, गजरूप सिंह, उदय सिंह, संतोष सिंह, भागीरथी, सुमेर सिंह, झन्नु सिंह सेवा सिंह फत्ते सिंह, नारायण सिंह, मान सिंह चंद्रपाल एवं समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
कार्यक्रम को डॉ लाल उमेद सिंह एसपी बलरामपुर के द्वारा संबोधित कर मार्गदर्शन किया गया एवं फोर्स एकेडमी की स्थापना का उद्देश्य बाबत विस्तृत जानकारी दी गई मनीषा ठाकुर रावते एएसपी जीपीएम, एसडीओपी गौरेला, थाना प्रभारी गौरैला, यातायात प्रभारी जीपीएम, कोच सुनीता सिंह एवं कोच चंद्रप्रकाश ने भी बच्चों को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के संयोजक लालजी पड़वार के द्वारा किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space