नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नशे के खिलाफ बालोद पुलिस की लगातार बडी कार्यवाही, एक हफ्ते में 270 किलोग्राम कीमत लगभग 27 लाख का गांजा जप्त – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

नशे के खिलाफ बालोद पुलिस की लगातार बडी कार्यवाही, एक हफ्ते में 270 किलोग्राम कीमत लगभग 27 लाख का गांजा जप्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

By Pradeep Mishra 7647981711


बालोद छत्तीसगढ़

पुरूर थाने ने 70 किलो गांजा के साथ 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

बालोद: पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री आनंद छाबडा द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर श्री बोनीफास एक्का, पुरूर थाना प्रभारी उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-  दिनांक 26-07-2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक स्लेटी रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक CG-07-M-5110 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से रायपुर की ओर आ रहे है

मुखबिर कि सूचना पर उप. निरीक्षक अरूण कुमार साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के अलग अलग वाहन स्कार्पियो क्रमांक CG-07-CE-3312 मे ड्रायवर व पुलिस स्टाफ एवं शासकीय वाहन अर्टीका क्रमांक CG-03-8570 में पुलिस स्टाफ के साथ जगतरा टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी, तभी मुखबीर के बताएं सूचना अनुसार एक स्लेटी रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक CG -07- M-5110 आते  दिखी,जिसे रोकने का इशारा कर रूकवाने का प्रयास करने पर चालक पुनः चारामा कि ओर गाड़ी मोडकर भागने लगा, जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जिसे पीछा करते समय राजाराव पठार के पास पुलिस पार्टी की वाहन स्कार्पियो क्रमांक CG-07-CE-3312 के चालक द्वारा आगे बढाकर हौंडा सिटी वाहन को रोकने का प्रयास कर रहा था। तभी तभी होंडा सिटी कार के चालक द्वारा पुलिस पार्टी की स्कार्पियो को पीछे से ठोकर मार दिया। चूंकि उक्त वाहन के पीछे पुलिस की शासकीय थी। तभी होंडा सिटी कार CG -07- M-5110 का चालक कार को छोडकर जंगल की ओर भाग गया, उस वक्त मौके पर कार में बैठे दो व्यक्ति मिले जिन्हे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश:

1. नकुल साहू पिता चंद्रिका साहू उम्र 32 साल साकिन जुलुम टेकारी नरवापारा थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ0ग0)

2. सतीश घोसले पिता नारद घोसले उम्र 20 साल साकिन घोघरीकला थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (छ0ग0) का रहने वाला बताये

उक्त हौंडा सीटी वाहन कार क्रमांक CG -07- M-5110 तलाशी लेने पर उसमे  खाकी रंग के टेप से लिपटा 14 पैकेट मिला, उन दोनों युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त पैकेट में मादक पदार्थ गांजा होना बताये। पुलिस द्वारा पूछताछ के पश्चात तत्काल उक्त पैकेट में बंद मादक पदार्थ गांजा लगभग 70 किलोग्राम कीमत 700000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। और आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। जिसमें ड्राइवर अभी फरार है जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है

नाम आरोपीः- 1 नकुल साहू पिता चंद्रिका साहू उम्र 32 साल साकिन जुलुम टेकारी नरवापारा
थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ0ग0)

2 .सतीश घोसले पिता नारद घोसले उम्र 20 साल साकिन घोघरीकला थाना कर्वधा जिला कबीरधाम (छ0ग0)

3 . फरार आरोपी ड्रायवर जगतारण टण्डन

उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू, सउनि विश्वजीत मेश्राम आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव छोटू सोनकर, सुरेश पटेल उमाशंकर जारके संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा डोमेन्द्र कुमार रावटे की सराहनीय भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now