नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सटोरियों के खिलाफ बालोद पुलिस की कड़ी कार्यवाही – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

सटोरियों के खिलाफ बालोद पुलिस की कड़ी कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

By pradeep mishra 7647981711


बालोद छत्तीसगढ़

साइबर सेल टीम बालोद की कार्यवाही।

 अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

बालोद:- बालोद पुलिस अधीक्षक, श्री डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन पर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में जिला बालोद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के अवैध कारोबार जुआ, सटटा व अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतू थाना /सायबर सेल टीम को निर्देशित किया गया था जिस पर सायबर सेल व थाना सनौद के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरई व अरकार से 02 सटोरियो को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण क्रमांक 01- प्रकरण का विवरण इस प्रकार का है कि मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति ग्राम अरकार बाजार चौक के पास रूपयो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी नुमेष्वर साहू पिता स्व श्यामलाल साहू उम्र 23 साल पता ग्राम अरकार आबादी पारा थाना सनौद को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से 3320 रूपये नगदी , 01 नग डाट पेन, सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना सनौद में अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा -6 के कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण क्रमांक 02- प्रकरण का विवरण इस प्रकार का है कि मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति ग्राम भिरई बाजार चौक के पास रूपयो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है कि सूचना पर आरोपी विजय कुमार साहू पिता छबीलाल साहू उम्र 30 साल पता ग्राम भिरई थाना सनौद एवं आरोपी नीलकंठ निर्मलकर पिता भागवत राम निर्मलकर उम्र 37 साल पता ग्राम गुरूर थाना गुरूर को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपियो के कब्जे से 9020 रूपये नगदी , 02 नग डाट पेन, 02 नग सटटा पटटी बरामद किया गया। जिस पर थाना सनौद में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा -6 के कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त प्रकरण में आरोपियो के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सनौद स उ नि भुजवल साहू , सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक राहुल गजपाल की सराहनीय भूमिका रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now