गंगा आदर्श विद्यालय के बच्चों को महिला रक्षा टीम प्रभारी बतायी “गुड टच- बैड टच
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|
By Pradeep Mishra 7647981711
रायगढ़ छत्तीसगढ़
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज दिनांक 27.07.2023 को महिला सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा के द्वारा महिला सेल के स्टाफ के साथ गंगा आदर्श विद्यालय इंदिरा नगर जाकर स्कूली बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी डेमो देकर दिया गया ।
प्रभारी महिला सेल द्वारा बच्चों को ऐसी किसी भी अवांछनीय घटनाओं पर शोर मचाकर विरोध करने और बिना डरे अपने टीचर और पेरेंटस से घटना बताने कहा गया । बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर डॉयल 112 के कार्यों और अभिव्यक्ति एप के संबंध में बताया गया । जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के टीचर, स्टाफ तथा महिला आरक्षक प्रीति यादव उपस्थित थी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space